भोपाल। कर्नाटक से शुरू हुआ Hijab Controvercy हिजाब विवाद पूरे देश में फैल चुका है। एमपी भी इससे अछूता नहीं है। यहां पर भी इसे लेकर आए दिन फालतू के बयान सामने आ रहे हैं। अब शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने भी इसे लेकर एक बयान दिया है। साथ ही इसे लेकर भोपाल की सभी मस्जिदों को निर्देश भी दिए हैं।
क्या कहा है शहर काजी ने —
शहर काजी के अनुसार हिजाब को लेकर जिस तरह का बवाल मचा है उस हालात की जरूरत नहीं है। हर मजहब के मानने वाले को धर्म की मान्यता के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी है। ऐसे में हिजाब या बुर्के को लेकर अलग से बहस करने या नियम कानून लागू करने की क्या जरूरत है। शहर काजी ने भोपाल के लोगों से मामले में धैर्य और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। हिजाब को लेकर शहर काजी मुश्ताख अली नदवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा औरत घर की इज्जत है। इसीलिये हम औरत की इज्जत करते हैं और पूरा इस्लाम उनका सम्मान करता है।