/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Jagdalpur-Four-Lane.webp)
Raipur Jagdalpur Four Lane
Raipur Jagdalpur Four Lane: छत्तीसगढ़ में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 14 नई परियोजनाओं की स्वीकृति दी है, जिनके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
बैठक के दौरान लिया फैसला
यह घोषणा उस समय की गई जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर थे। सोमवार को भारत मंडपम में केंद्रीय मंत्री गडकरी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री साय और डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने भाग लिया।
बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में चल रही सड़कों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं पर गहन मंथन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य राज्य में सड़कों के बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करना है, जिससे राज्य की विकास की गति तेज हो सकेगी।
https://twitter.com/vishnudsai/status/1840673961455038524
सीएम साय ने ये कहा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इन नई परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के आर्थिक और सामाजिक विकास को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सड़क निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का संकल्प लिया गया है।
इससे न केवल परिवहन की सुविधा में सुधार होगा बल्कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा।
नितिन गडकरी ने दी बधाई
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के पहले चरण के काम के समय पर पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ सरकार और अधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री साय ने यह भी बताया कि सभी परियोजनाओं की प्रगति की हर 7 दिनों में समीक्षा की जा रही है ताकि काम बिना किसी रुकावट के और समय पर पूरा हो सके।
इस सक्रिय निगरानी से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परियोजनाएं योजना के अनुसार आगे बढ़ें और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान दें।
सीएम ने की थी गडकरी से मुलाकात
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसी साल 19 जुलाई को मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में बड़े सड़क परियोजनाओं की आवश्यकता पर जोर दिया था। अब संकेत मिल रहे हैं कि गडकरी ने उन्हीं प्रस्तावित परियोजनाओं में से कुछ को मंजूरी दी है, जिन्हें नेशनल हाईवे अथॉरिटी के तहत छत्तीसगढ़ में लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- CG के रायपुर में नो योर आर्मी मेला: हेलीकॉप्टर से कंमाडो लगाएंगे जंप, दिखाएंगे T-90 टैंक की दम, जानें ये है खास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें