नयी दिल्ली। India Corona Update: भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है। आपको बता दें देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में (India Corona Update) अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है। देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 33 हजार 332 हो गई है।
बीते 24 घंटों में चार मौतें
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल (Keral) में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 (Corona in India) से एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 44,71,212 हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।