मुंबई। Maharashtra News: रविवार 2 जुलाई का दिन महाराष्ट्र के राजनीति के लिए हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा का दिन बन गया। अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा – NCP) का साथ छोड़ कर एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए।
29 विधायकों के साथ छोड़ा राकांपा
अजित पवार ने न के केवल राकांपा (NCP) का छोड़ा है, बल्कि वे अपने चाचा चाचा शरद पवार की पार्टी भी तोड़ दी है। उनके साथ राकांपा (NCP) के 29 विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्यता की शपथ लिया है।
ये हैं राकांपा छोड़ने वाले मुख्य चेहरे
रविवार को दोपहर के बाद लगभग ढाई बजे के करीब अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने भी मंत्री पदों की शपथ ली।
शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कही ये बात
अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि हमने देश के विकास में सहयोग के लिए महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने का फैसला किया। बतौर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने अजित पवार ने कहा, “यदि हम सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो भाजपा के साथ क्यों नहीं।”
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी ये प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार और उनके साथ आए 29 विधायकों के आने पर खुशी जाहिर किया. जित पवार के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “महाराष्ट्र तेजी से आगे बढ़ेगा, क्योंकि अब हमारे पास अब एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री हैं।”
ये भी पढ़ें:
The Diplomat Movie: जॉन अब्राहम की यह फिल्म जनवरी 2024 में होगी रिलीज
इस धाकड़ बॉडीबिल्डर ने दुनिया को कहा अलविदा, कभी करता था क्लब में बाउन्सर का काम
Sports News: इंडियन सुपर लीग से पहले चेन्नइयिन एफसी ने मुखर्जी, विजय छेत्री से किया करार
Uniform Civil Code: क्या है समान नागरिक संहिता, लागू होने पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें विस्तार से
maharashtra news, ajit pawar, maharashtra deputy cm, maharashtra politics, maharashtra politics news, maharashtra rajniti, maharashtra rajniti samachar, महाराष्ट्र राजनीति, अजित पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राकांपा, ncp