Advertisment

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत, High speed truck rammed into car 5 killed in painful Road Accident

author-image
Shreya Bhatia
Kannauj Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार पर ट्रक के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ के ग्रामीण इलाके में इटौंजा थाना क्षेत्र के टिकारी गांव के पास कुम्हरावा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।    उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक हटवा कर शव बाहर निकलवाए। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisment

घायल और मृतकों की नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस के मुताबिक सभी घायल और मृतक उन्नाव जिले के रहने वाले हैं। वह सभी लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे थे। अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इन सभी मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। डॉक्टरो के अनुसार घायलों की स्थिति काफी खराब बताई जा रही है। वैन में मिले कागजों के आधार पर परिवार वालों से संपर्क किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनके आने के बाद ही मृतकों और घायलों की पहचान हो सकेगी।

hindi news bilaspur news accident news accident death news road accident accident in hindi news breaking news in hindi hindi samachar latest news in hindi accident Lucknow news uttar pradesh news Agra News in Hindi Agra News accident in vidisha jila Agra Hindi Samacha Accident in sirmour Accident in Itaunja Five Died In An Accident Itaunja Lucknow Lucknow Big Road Accident उत्तर प्रदेश की खबरें रोड एक्सी़डेंट लखनऊ लेटेस्ट न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें