Advertisment

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, High speed tractor hit the motorcycle hard 3 killed in a Road Accident

author-image
Shreya Bhatia
Breaking News: कांवड़ियों से भरी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 6 घायल, 3 को भोपाल किया रेफर

सम्भल (उत्तर प्रदेश)। (भाषा) संभल जिले के असमोली क्षेत्र में सोमवार को एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के नगरिया कामगार गांव के तिराहे पर एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई जिसमे छोटी (60), अलीना (तीन) और आसिफ (दो माह) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए यासीन और फूल जहां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। तीनों शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

हादसे में अमरोहा के हसनपुर निवासी यासीन (26) पुत्र हसीन की तीन वर्षीय बेटी अलीशा, छह महीने का बेटा आतिफ, 55 वर्षीय मां की मौत हो गई। जबकि यासीन और उसकी पत्नी फूलजहां और ढ़ाई वर्ष की मासूम बेटी अलीना गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। यहां यासीन की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब यासीन अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।

hindi news bilaspur news accident news accident death news road accident accident in hindi news breaking news in hindi hindi samachar latest news in hindi accident Agra News in Hindi Agra News accident in vidisha jila Agra Hindi Samacha Accident in sirmour Latest Moradabad News in Hindi Moradabad Hindi Samachar Moradabad News in Hindi Road Accident in Sambhal sambhal news sambhal news in hindi sambhal news today sambhal road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें