भोपाल। रातीबढ़ थाना क्षेत्र में आज दोपहर में तेज़ रफ्तार कार पलट गई। बताया जा रहा है हादसा बाइक सवार को बचाने में कार पलटी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार में सवार सभी लोग भी घायल हुए है। कार में 3 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एफआरवी में तैनात प्रधान आरक्षक नवेंद्र श्रीवास्तव और पायलट संजू वर्मा ने तत्काल सभी को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसा रातीबड़ क्षेत्र स्थित आरएसएस कैम्पस के पास हुआ। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है। घायलों से नाम पता पूछे जा रहे है। पूछताछ के बाद ही हादसों के कारणों का पता चल सकेगा।