Advertisment

Hyderabad Accident: तेज रफ्तार से आती हुई कार ने मारी टक्कर, गोल-गोल घूमा ऑटो, वीडियो में देखें खतरनाक मंजर

Hyderabad Accident: तेज रफ्तार से आती हुई कार ने मारी टक्कर, गोल-गोल घूमा ऑटो, वीडियो में देखें खतरनाक मंजर, high speed car hit the auto turned round see the dangerous scene in Hyderabad Accident

author-image
Shreya Bhatia
Hyderabad Accident: तेज रफ्तार से आती हुई कार ने मारी टक्कर, गोल-गोल घूमा ऑटो, वीडियो में देखें खतरनाक मंजर

तेलंगाना। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। राजधानी में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। ये टक्कटर इतनी भयानक थी कि ऑटो किसी खिलौने की तरह गोल-गोल घूमता हुआ, घिसटता हुआ काफी दूर तक गया। हादसे में एक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

यह हादसा 27 जून को साइबराबाद के इनऑर्बिट मॉल के पास बरसात के दौरान हुआ। पुलिस के मुताबिक, 27 जून तड़के सुबह 5:30 बजे सुजीत अपने दोस्त आशीष के साथ किसी पार्टी से लौट रहा था। कार सुजीत चला रहा था। दोनों ने शराब पी रखी थी और कार की रफ्तार बेहद तेज थी। इसी नशे में उन्होंने पीछे से एक ऑटो जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर गोल घूम गया।  हादसे में ऑटो में सवार उमेश की मौत हो गई। उमेश एक पब में काम करते थे और 37 साल के थे। वहीं, ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

hindi news death मौत road accident news in hindi india news in hindi Latest India News Updates Hyderabad Auto "ऑटो " audi accident in madhapur car collision drunk driver rams audi into auto in hyderabad hyderabad accident cctv footage hyderabad audi accident hyderabad audi accident cctv video hyderabad audi accident video hyderabad audi auto accident madhapur audi accident cctv video madhapur audi accident video madhapur audi accident viral video over speed Over speeding luxury car over speeding luxury car hits auto road accident news yesterday ओवर स्पीड गाड़ीस टक्कर सड़क दुर्घटना हैदराबाद हैदराबाद सड़क हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें