Advertisment

Accident: लोडर वाहन से टकराई तेज रफ्तार बस, बच्चों समेत 10 लोग गंभीर जख्मी

Accident: लोडर वाहन से टकराई तेज रफ्तार बस, बच्चों समेत 10 लोग गंभीर जख्मी high-speed-bus-collided-with-loader-vehicle-10-people-including-children-seriously-injured

author-image
Bansal News
Accident: लोडर वाहन से टकराई तेज रफ्तार बस, बच्चों समेत 10 लोग गंभीर जख्मी

भोपाल। राजधानी के सूखीसेवनिया क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक लोडर वाहन तेज रफ्तार बस से टकरा गया। इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। दरअसल एक यात्रियों से भरी बस विदिशा से भोपाल आ रही थी। इसी दौरान जब तेज रफ्तार बस राजधानी के सूखी सेवनिया इलाके में पहुंची तो सामने से आ रहे टाटा 407 वाहन (लोडर) से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर सड़क के किनारे टुकड़े-टुकड़े हो गया। वहीं हादसे में घायल लोगों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisment

हादसों का बुधवार 
बता दें कि आज दोपहर तक कई सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलीं हैं। इससे पहले बैतूल में एक तेज रफ्तार बस पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 यात्री घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना मुलताई के मंगलवार बाजार की है। बस में करीब 24 यात्री सवार थे। बस इंदौर से नागपुर जा रही थी। इससे पहले मुरैना में भी दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक दुर्घटना अमरपाटन में भी हुई है। यहां एक खड़े ट्रक में एक वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal road accident bansal mp today news bansal news sadak hadsa accident hadsa people died accident with bus bhishan hadsa bus se takkar jordar takkar loader vahan sukhisevaniya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें