Aaj Ka Mudda: कर्नाटक चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को धार देने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अचानक रायपुर पहुंची और 3 घंटे तक मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान कांग्रेस संगठन में बदलाव की भी अटकलें लगती रहीं।
यह भी पढ़ें… ATS की सभी यूनिट्स को राजधानी भोपाल बुलाया, MP में HUT पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में मंगलवार के दिन सियासी हलचलें काफी तेज रही। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा सुबह अचानक रायपुर दौरे पर पहुंची। यहां से वे सीधे सीएम हाउस गई। यहां उन्होंने हाई लेवल मीटिंग ली। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ कई मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान चर्चा चलती रही की संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। कई मंत्री भी बदले जा सकते है लेकिन शामतक इस अटकलों पर विरामा लगाते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि, चर्चा सिर्फ चुनाव की रणनीति को लेकर हुई है और सभी को आपसी मतभेद भुलाने के सख्त निर्देश मिले हैं।
इधर कांग्रेस ही हाई लेवल मीटिंग पर बीजेपी की भी निगाहे टिकी रही, वहीं अब बीजेपी इस मीटिंग के बहाने कांग्रेस पर हमला बोल रही है। भले ही कांग्रेस इस बैठक को आम बताए लेकिन इतना तय है कि, इस बैठक के पीछे कांग्रेस की कोई बड़ी रणनीति जरूर होगी। जिसका असर भी आने वाले दिनों में जल्द ही दिखागा, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस ही हर कदम पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें… IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया था, लखनऊ संग मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा