Advertisment

Chhattisgarh News: टूल किट मामले में हाईकोर्ट का फैसला, पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा को दी बड़ी राहत

टूल किट मामले मे आज चीफ़ जस्टिस व जस्टिस एन के चन्द्रवंशी की डिवीजन बेंच फैसला सुनाया। कोर्ट ने माना कि ट्वीट से नहीं बिगड़ा सामाजिक सौहार्द

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: हाईकोर्ट का फैसला, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का बेटा रेप केस मामले में बरी

बिलासपुर। टूल किट मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह व भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले मे आज चीफ़ जस्टिस व जस्टिस एन के चन्द्रवंशी की डिवीजन बेंच फैसला सुनाया। कोर्ट ने माना कि ट्वीट से कोई सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ा है।

Advertisment

बता दें कि बता दें कि बीते 12 सितम्बर को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा गया था। अब इसके साथ ही दोनों भाजपा नेताओं के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है।

क्या है टूलकिट मामला

दरअसल, किसी मुद्दे सिलसिलेवार समझाने के लिए बनाया गया डॉक्यूमेंट टूलकिट कहलाता है। इसी से जुड़े विवाद में रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज शिकायत में बताया गया था कि कांग्रेस पार्टी के आईटी रिसर्च सेल का फर्जी लेटरहेड बनाकर उसपर मनगढ़ंत और झूठी सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फर्जी लेटरहेड को शेयर किया था। इन्हीं आरोपो के  चलते दोनों नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

Advertisment

पीएम की छवि धूमिल का लगाया था आरोप

भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी में देशवासियों में भ्रम फैलाने और पीएम मोदी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से विपक्षी पार्टी ने टूलकिट का सहारा ले रही है। इसे लेकर संबित पात्रा ने कुछ कथित सबूत भी मीडिया में पेश किए थे।

हालांकि बाद में इन्हीं सबूतों को लेकर उनके खिलाफ कांग्रेस संबित पात्रा हमलावर हो गई थी और इन सबूतों को फर्जी बताते हुए एफआईआर दर्ज करा दी थी।

यह कांग्रेस सरकार की हार : पूर्व सीएम

पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह कांग्रेस सरकार की हार है। यह छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाला फैसला रहा है।आज जो अपने हक के लिए युवा लड़ रहे थे उनकी जीत हुई है।

Advertisment

रमन सिंह ने पीसीएस मामले कही ये बात

पीसीएस मामले में कोर्ट के फैसला पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान सामने आया है। सरकार ने पीएससी को नहीं छोड़ा इसमें अधिकारी, राजनेताओं की मिलीभगत रही जिससे चेयरमैन के परिवार के 4 लोग का सिलेक्शन हुआ है।

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कंबोडिया पर 3-0 की जीत दर्ज की, वहीं फुटबॉल में चीन ने भारत को 5-1 से हराया

Chanderi Festival: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है चंदेरी महोत्सव, बनते देख सकेंगे चंदेरी की साड़ियां, DJ Night’s के साथ ये होगी खासियत

Advertisment

Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, ICICI लाया है 2 दमदार प्लान

US Robocall Scam: फर्जी कॉल के जरिए अमेरिकी नागरिकों को लगाया करोड़ों का चूना, दो भारतीयों को इतने महीने की सजा

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, टूल किट छत्तीसगढ़, पूर्व सीएम रमन सिंह, संबित पात्रा, छत्तीसगढ़ न्यूज, Bilaspur News, Chhattisgarh High Court, Tool Kit Chhattisgarh, Former CM Raman Singh, Sambit Patra, Chhattisgarh News,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news Sambit Patra संबित पात्रा बिलासपुर न्यूज़ former cm raman singh पूर्व सीएम रमन सिंह chhattisgarh high court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट Tool Kit Chhattisgarh टूल किट छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें