Advertisment

हाईकोर्ट ने MP सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग से मांगा जवाब: शिक्षक भर्ती में NCC-C सर्टिफिकेट के 5% की नहीं मिली छूट

MP News: हाईकोर्ट ने MP सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग से मांगा जवाब, शिक्षक भर्ती में NCC-C सर्टिफिकेट के 5% की नहीं मिली छूट

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती में एनसीसी सी सर्टिफिकेट का लाभ नहीं देने पर हाईकोर्ट जबलपुर ने राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है, साथ ही 7 दिन में जवाब मांगा है।

Advertisment

हाईकोर्ट जबलपुर के जस्टिस विशाल मिश्रा की एकल पीठ ने मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ष 2018 में NCC'C' सर्टिफिकेट धारकों को 5% प्राप्तांकों में छूट ना देने के मामले में प्रदेश सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग से सात दिन में जवाब मांगा (MP News) है।

याचिकाकर्ता का आरोप

हाईकोर्ट ने यह आदेश याचिकाकर्ता श्याम जन्म दुबे की याचिका पर दिया है, जिसमें उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग पर भर्ती प्रक्रिया में एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट धारकों को निर्धारित 5% छूट ना देने का आरोप लगाया (MP News) है।

याचिकाकर्ता के वकील ने क्या रखा पक्ष?

याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा कि 29/02/ 2022 को राज्य सरकार द्वारा एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट धारकों को भर्ती प्रक्रिया में 5% अंकों की छूट देने का प्रावधान किया है, लेकिन इसे 29 सितंबर 2022 को हुई द्वितीय कॉउंसिल में लागू नहीं किया गया। इसके अलावा इस बैठक में कोर्ट की रोक के बावजूद ओबीसी आरक्षण की सीमा 14% से बढ़ाकर 27% कर दी गई और इसी आधार पर नियुक्तियां की गईं। इस वजह से भी नियुक्ति नहीं मिली। बताया गया कि याचिकाकर्ता को रिजल्ट में 90.07 अंक प्राप्त हुए थे, और यदि उसे एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट के 5% अंक और मिल जाते, तो कुल अंक 95.62 होते हैं, जबकि अंतिम नियुक्ति 94% अंक तक की गई थी या हुई। वकील का कहना है कि एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट के बावजूद छूट ना दिए जाने के कारण याचिकाकर्ता नियुक्ति पाने से वंचित रह (MP News) गए।

Advertisment

जस्टिस ने यह दिए आदेश

इस मामले में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की, ताकि एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट धारकों को उनका न्यायोचित लाभ मिल सके। जस्टिस ने वकील से पूछा क्या पद रिक्त हैं? याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि पद रिक्त हैं यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से प्राप्त हुई हैं और सामान्य श्रेणी के 13% पदों को होल्ड किया गया है।
इसके बाद जस्टिस ने राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वे इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए सात दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत (MP News) करें।

ये भी पढ़ें: राज्य सेवा परीक्षा 2024: गलत सवालों को चुनौती पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, 9 प्रश्नों पर विवाद, 2 डिलीट करने की मांग

अगली सुनवाई पर तय होगा सी सर्टिफिकेट वालों को छूट दी जाए या नहीं

जानकारी के मुताबिक अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट यह तय करेगा कि एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट धारकों को 5% प्राप्तांकों में छूट दी जानी चाहिए या नहीं। यह मामला भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, आरक्षण की सीमाओं और कैंडिडेट्स के अधिकारों के संरक्षण के लिए एक अहम मुद्दा बनकर उभर रहा (MP News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: एक-दो दिन में आ सकती कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशियों का पैनल

mp government MP news एमपी न्यूज MP School Education Department MP Teacher recruitment एमपी सरकार MP High Court high court jabalpur एमपी शिक्षक भर्ती एमपी हाईकोर्ट हाईकोर्ट जबलपुर DPE MP NCC C Certificate Teacher Recruitment News एमपी स्कूल शिक्षा विभाग डीपीई एमपी एनसीसी सी सर्टिफिकेट शिक्षक भर्ती न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें