/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/TS-Singhdev-Notice-0.jpg)
अंबिकापुर। TS Singhdev Notice : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जिसमें 11 अप्रैल को जवाब पेश किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें यह नोटिस पर्यावरण बचाना समिति द्वारा लगाई थी याचिका पर मौलवी बांध के 52 एकड़ जमीन के मामले में दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जल संरक्षण एवं पर्यावरण बचाना तनु नीर समिति द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर तालाब पाटकर जमीन बेच दिए जाने का आरोप लगाया गया था। यह तालाब अम्बिकापुर शहर के बीच स्थित है, जिसे सार्वजनिक शिव सागर तालाब के नाम से भी जान जाता है।
[caption id="attachment_205577" align="alignnone" width="407"]
टीएस सिंहदेव को हाईकोर्ट का नोटिस[/caption]
बता दें कि जिस तालाब के मामले में स्वास्थ्य मंत्री के लिए यह नोटिस दिया गया है वह 52.06 एकड़ रकबे में फैला हुआ है। इस तालाब की जमीन के लिए 128 लोगों को अलग-अलग बेचे बेच दिए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। यह जमीन (खसरा नं. 3467) मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पर है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चाओं में
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजनीति में हमेशा चर्चाओं में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बीते दिनों सीएम बनने को लेकर भी एक बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने कहा है कि कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता। मौका मिलता तो मैं भी छत्तीसगढ़ के लिए काम करता।
यह भी पढ़ें- CBSE Changes for Academic Session 2023-24 : सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव, इसी सत्र से लागू करने के आदेश
कांग्रेस में अनदेखी की खबरें
टीएस सिंहदेव की लगातार अनदेखी किए जाने की खबरें भी सामने आती रहती हैं, जिसके चलते एक बार तो मध्य प्रदेश के गुना से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को बीजेपी शामिल होने का न्योता दे दिया था। सिंहदेव ने भी एक बयान देते हुए कहा था कि अब कांग्रेस का हाथ कंधे पर महसूस नहीं होता। कांग्रेस के साथ हमारा परिवार हर परिस्थितियों में खड़ा रहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें