Advertisment

Nawazuddin Siddiqui BigBreaking: बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाज समेत परिवार को दिए निर्देश ! 3 अप्रैल को कोर्ट में हो पेश

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी जैनब सिद्दीकी को उनके दो छोटे बच्चों के साथ तीन अप्रैल को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

author-image
Bansal News
Nawazuddin Siddiqui BigBreaking: बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाज समेत परिवार को दिए निर्देश ! 3 अप्रैल को कोर्ट में हो पेश

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी जैनब सिद्दीकी को उनके दो छोटे बच्चों के साथ तीन अप्रैल को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है ताकि बच्चों की खातिर उनके मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने की संभावना तलाशी जा सके।

Advertisment

अदालत ने पेश होने के दिए निर्देश 

अभिनेता ने अदालत से उनकी पूर्व पत्नी को उनकी 12 साल की बेटी और सात वर्षीय बेटे की जानकारी देने के संबंध में निर्देश देने का अनुरोध करते हुए अभियुक्त की पेशी से संबंधित बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख की पीठ अभिनेता की इसी याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अभिनेता ने दावा किया कि उनकी पत्नी बिना उन्हें सूचना दिए बच्चों को दुबई से भारत ले आई और इससे उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है क्योंकि वे स्कूल नहीं जा रहे हैं।

जानिए क्या रही सुनवाई 

पीठ ने बृहस्पतिवार को अभिनेता, उनकी पूर्व पत्नी और उनके दोनों बच्चों को तीन अप्रैल को न्यायाधीश के चैम्बर में बंद कमरे में होने वाली सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा, ‘‘हम बच्चों को लेकर चिंतित हैं... आइए सौहार्दपूर्ण समझौते की संभावना तलाशते हैं।’’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील अदनान शेख ने पीठ को बताया कि इससे पहले उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रस्तावित सहमति की शर्त भेजी गई है। शेख ने कहा, ‘‘हमने प्रस्तावित सहमति की शर्तें भेजी हैं। छह दिन हो चुके हैं लेकिन हमें अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसा नहीं लगता कि वे समझौता चाहते हैं।’’ जैनब की ओर से पेश वकील चैतन्य पुराणकर ने हालांकि दलील दी कि वह भी मामले में समझौता करना चाहती हैं।

Actor Nawazuddin Siddiqui Nawazuddin Siddiqui nawazuddin nawazuddin siddique nawazuddin siddiqui case nawazuddin siddiqui children nawazuddin siddiqui dialogue nawazuddin siddiqui family nawazuddin siddiqui interview nawazuddin siddiqui movies nawazuddin siddiqui new movie nawazuddin siddiqui news nawazuddin siddiqui wife nawazuddin siddiqui controversy nawazuddin siddiqui ex wife nawazuddin siddiqui kids nawazuddin siddiqui movie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें