Advertisment

राज्य सेवा परीक्षा 2024: गलत सवालों को चुनौती पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, 9 प्रश्नों पर विवाद, 2 डिलीट करने की मांग

State Service Exam 2024: राज्य सेवा परीक्षा 2024 में 9 प्रश्नों पर विवाद है। गलत सवालों की चुनौती पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित है।

author-image
Rahul Garhwal
State Service Exam 2024

State Service Exam 2024: मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए 9 प्रश्नों में से 7 प्रश्नों के उत्तर और 2 प्रश्नों की वैधता को चुनौती देने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं पूर्व निर्देश के पालन में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विषय विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट भी पेश की गई।

Advertisment

9 सवालों पर आपत्ति

जबलपुर के देव प्रताप सिंह ठाकुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 24 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने याचिकाएं दायर की थीं। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी, प्रवीण दुबे और उत्कर्ष सोनकर ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि MPPSC ने 110 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई थी। याचिकाओं में 9 प्रश्नों पर आपत्ति जताई गई थी। 2 को डिलीट करने की मांग की थी।

हाईकोर्ट ने PSC से मांगी रिपोर्ट

State Service Exam 2024

हाईकोर्ट ने PSC की विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट मांगी थी कि किस आधार पर उत्तर तय किए गए हैं। 2023 में भी हाईकोर्ट ने 2 प्रश्नों को गलत माना था। राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर से शुरू होनी है। याचिकाकर्ताओं ने इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी है।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर फोरलेन को मंजूरी: 7 घंटे में पूरी होगी दूरी, प्रयागराज समेत इन जिलों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Advertisment

इन सवालों पर आपत्ति

सुप्रीम कोर्ट में किस केस में मौलिक अधिकार की बात कही गई है। बिरहा प्रसिद्ध लोकगीत किस जनजाति का है। ई-मेल में अटैक, मौर्य काल में प्रदेष्ठा, सभा व समिति किस वेद में है, उपनयन परंपरा, रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना आदि से जुड़े प्रश्नों के उत्तरों को लेकर आपत्ति ली गई है। इसके अलावा 2 प्रश्नों को डिलीट करने की मांग की गई है, जिनमें GDP और फाइटर से जुड़ा सवाल था।

ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने MP सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग से मांगा जवाब: शिक्षक भर्ती में NCC-C सर्टिफिकेट के 5% की नहीं मिली छूट

MP High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शिक्षकों से जुड़ा बड़ा फैसला State Service Exam 2024 Decision reserved in MP High Court State Service Examination 2024 Wrong questions of State Service Examination 2024 Wrong questions of State Service Examination 2024 challenged राज्य सेवा परीक्षा 2024 राज्य सेवा परीक्षा 2024 के गलत सवाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें