Advertisment

Strike: जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक, सुनवाई में दिया आदेश

Strike: जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक, सुनवाई में दिया आदेश High court called the strike of junior doctors unconstitutional, ordered in the hearing

author-image
Bansal News
Strike: जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक, सुनवाई में दिया आदेश

जबलुपर। प्रदेश में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स (जूडा) को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए इस हड़ताल को असंवैधानिक बताया। साथ ही हड़ताल को तत्काल प्रभाव से खत्म करने के आदेश भी दिए हैं। इस फैसले से डूनियर डॉक्टर्स को बड़ा झटका लगा है। पिछले चार दिनों से हड़ताल कर रहे जूडा की हड़ताल को लेकर गुरुवार को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के इस प्रचंड दौर में जब डॉक्टर्स की सबसे ज्यादा जरूरत है तब हड़ताल करना उचित नहीं है।

Advertisment

इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सख्ती जताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि 24 घंटे के भीतर अगर जूनियर डॉक्टर अपने काम पर वापस नहीं लौटते हैं तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में कहा गया कि जूनियर डॉक्टर की अधिकतम मांगों को सरकार ने मंजूर कर लिया है, उसके बावजूद भी डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 24 घंटे के अंदर जूनियर डॉक्टर्स काम पर लौट सकते हैं।

इस दौर में हड़ताल करना उचित नहीं
जूडा की इस हड़ताल को कोरोना काल में हाईकोर्ट में उचित नहीं ठहराया। साथ ही हड़ताल कर रहे सभी डॉक्टर्स को 24 घंटे के अंदर काम पर लौटने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले भी जूडा हड़ताल कर चुके हैं। साल 2014 में भी जूडा को लेकर एक याचिका दायर की थी। इस याचिका पर समय-समय पर कोर्ट ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि जूडा अपना 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। सरकार ने जूडा के कुछ मांगें भी मान ली हैं। इसके बाद भी जूडा ने हड़ताल खत्म करने से इंकार कर दिया था। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद 24 घंटों के अंदर काम पर लौट सकते हैं।

HIGHCOURT Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार hadtaal junior doctor hadtaal junior doctors strike strike of junior doctors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें