हाइलाइट्स
-
इस दिन रहेगी कोर्ट में जन्माष्टमी की छुट्टी
-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी में हुआ संसोधन
-
27 अगस्त नहीं, इस दिन रहेगी छुट्टी
High Court Holiday on Krishna Janmashtami: मध्य प्रदेश के कोर्ट कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि हाई कोर्ट और सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी 27 अगस्त को नही, बल्कि 26 अगस्त को रहेगी। वहीं 27 अगस्त को कार्य दिवस घोषित किया गया है। जबलपुर हाई कोर्ट ने इसकी अधिसूचना जारी की है।
High Court Holiday: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर HC और सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 27 अगस्त नहीं, इस दिन रहेगी छुट्टी#KrishnaJanmashtami #ShriKrishnaJanmashtami #Janmashtami #HighCourt pic.twitter.com/n5snSDfKT0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
इस दिन रहेगी छुट्टी
जबलपुर हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई अधिसूचना में लिखा है कि हाई कोर्ट और सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 27 अगस्त के बजाय 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी (High Court Holiday on Krishna Janmashtami) रहेगी।
High Court Holiday: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर HC और सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 27 अगस्त नहीं, इस दिन रहेगी छुट्टी#KrishnaJanmashtami #ShriKrishnaJanmashtami #Janmashtami #HighCourt
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/v43KK6lVoI pic.twitter.com/nbiTv5L2cN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
जबलपुर हाई कोर्ट ने जारी की अधिसूचना
हाई कोर्ट और सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छुट्टी में संशोधन करते हुए अधिसूचना जारी की है, जिसमें लिखा है कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर की रजिस्ट्री अधिसूचना क्रमांक बी/9416/एक-7-3/2023 भाग-1 जबलपुर तारीख 14.12.2023 और रजिस्ट्री अधिसूचना क्रमांक सी/1526/एक-7-3/2023 भाग-1 जबलपुर तारीख 08.02.2024 में आंशिक संशोधन करते हुए हाई कोर्टऔर सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के लिए मंगलवार 27 अगस्त की जगह सोमवार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया जाता है।
27 अगस्त का दिन कार्यदिवस घोषित
छुट्टी के दिन में संशोधन करते हुए 27 अगस्त को कार्यदिवस के रूप में घोषित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में आज भारी बारिश से मिलेगी राहत: एक सप्ताह के लिए कमजोर हुआ मानसून सिस्टम, मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट