/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/high-security.jpg)
Kerala Blast: केरल में विस्फोट और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ताज महल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आगरा ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद के मुताबिक केरल में विस्फोट और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ताज महल की सुरक्षा में जांच बढ़ाई गई है। पहले से ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो गई है। हम संदिग्धों पर भी निगाह रखे हुए हैं।
केरल बम धमाके के बाद अलर्ट जारी
आपको बता दें कि रविवार 29 अक्टूबर को केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ था। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं। केरल में हुए धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
ताज महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
ताज महल आने वाले हर पर्यटक की जांच की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। क्यूआरटी लगातार हर बाधा पर जांच कर रही है। ताज की सुरक्षा से जुड़ी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। आपको बता दें कि आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताज महल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस को हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। येलो जोन से लेकर रेड जोन तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताज महल आने वाले पर्यटकों की जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Indian Navy: नौसेना के विमान आइएल- 38 सी ड्रैगन ने ली विदाई, 46 साल की सेवा के बाद कहा अलविदा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें