Advertisment

ओडिशा के तट से टकराया दाना तूफान: भारी बारिश और तूफानी हवाओं के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हाई अलर्ट

Dana Cyclone Updates: ओडिशा के तट से टकराया ‘दाना’ तूफ़ान, भारी बारिश और तूफानी हवाएं के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हाई अलर्ट

author-image
Manya Jain
Cyclone Dana Updates

Cyclone Dana Updates

Dana Cyclone Updates: चक्रवाती तूफ़ान दाना को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा हाई अलर्ट पर है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान करीब रात 12 बजे से 2 बजे के बीच ओडिशा में पुरी के तट से टकराया है. आईएमडी के अनुसार, तूफान भीतरकनिका नेशनल पार्क और धामरा के बीच समुद्र तट तक पहुँच गया है.

Advertisment

तूफ़ान के तट पर पहुँचने के बाद समुद्र से डेढ़ से 2 मीटर ऊंची लहरें भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों के तट से टकरा रही हैं. तूफान के कारण लगभग 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं.

हाई अलर्ट पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा

इस चक्रवाती तूफान के चलते 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के मद्देनजर भारतीय तट रक्षक पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. तूफ़ान के कारण बनी आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए विमानों को तैयार किया गया है.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि "कोस्ट गार्ड पोजीशन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही चक्रवात के प्रभाव से होने वाली समस्या से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं.

Advertisment

कोस्ट गार्ड पर स्पेशल आपदा राहत के साथ टीम अलर्ट पर है.

लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया 

चक्रवात दाना के कारण धामरा, भद्रक में अशांत समुद्र, तेज़ हवाएँ और बारिश हुई. ओडिशा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अनुसार, अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1849632950058614873

रेलवे ने कैंसिल की 500 से ज्यादा ट्रेनें

चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा तट से टकराने की अलर्ट मिलते ही रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी थीं। साउथ ईस्ट रेलवे की 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे की 198, ईस्टर्न रेलवे की 190, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 14 ट्रेनें रद्द हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Mangal Gochar: क्या मंगल के प्रभाव से साइक्लोन “दाना” दिखा रहा रौद्र रूप, भूमिपुत्र से क्या है इसका कनेक्शन

Advertisment
Dana Cyclone Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें