/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-150.jpg)
हैदराबाद। Hi Nanna Telugu Film अभिनेता नानी और मृणाल ठाकुर की आगामी तेलुगु फिल्म का नाम '' हाय नन्ना'' रखा गया है। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
फिल्म के नाम से टीजर जारी
फिल्म निर्माण कंपनी वायरा एंटरटेनमेंट्स ने सोशल मीडिया मंचों पर फिल्म का नाम साझा करते हुए इसका टीजर भी जारी किया।बैनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा,''आगे बढ़ते हुए... आप सभी के सामने पेश है #हाय नन्ना की जादुई दुनिया'' इस फिल्म का निर्देशन शौरयुव ने किया है और इसके निर्माण में मोहन चेरुकुरी (सीवीएम) और डॉ विजेंदर रेड्डी टीगाला शामिल है।
https://twitter.com/i/status/1679453295608463360
21 दिसंबर रिलीज होगी फिल्म
हेशाम अब्दुल वहाब फिल्म के संगीत निर्देशक हैं।''हाय नन्ना'' इस वर्ष 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पढ़ें ये भी खबर-
Ekta Kapoor: फिल्म ‘वृषभ’ में अभिनेता रोशन मेका की एंट्री, निभाने जा रहे है ये बड़ा किरदार
Chandrayan-3: पंजाब के सरकारी स्कूलों के 40 छात्र बनेंगे चन्द्रयान-3 की सफलता के गवाह
Coal Scam: कांग्रेस पूर्व राज्यासभा सदस्य पर आरोप तय, इस दिन सजा पर होगी बहस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें