Advertisment

CG Weather Update: कहीं बारिश-आंधी के आसार, अगले दो दिनों में चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी की तपिश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में बारिश और अंधड़ की संभावना। जानिए रायपुर सहित प्रमुख जिलों का आज का मौसम और तापमान का हाल।

author-image
Ashi sharma
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून पूर्व की गतिविधियों के चलते मौसम ने करवट ली है। शनिवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। इस बदलाव के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना बना रहा।

Advertisment

आज हो सकती है बारिश

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार 1 जून को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार बने हुए हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर अंधड़ की संभावना जताई गई है। बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

पिछले 24 घंटों में कहां कितना तापमान?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई।

  • अधिकतम तापमान: बिलासपुर में सर्वाधिक 4 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: पेण्ड्रा रोड में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस
Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Human Trafficking Case: अंबिकापुर की नाबालिग लड़की मानव तस्करी का शिकार, दिल्ली में बेची गई, 1 साल बाद हुआ खुलासा

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना 

IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी हुई है, जिसके असर से छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ छींटे और अंधड़ की संभावना बन रही है। उन्होंने वज्रपात की भी चेतावनी दी है।

आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। लेकिन अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इससे दिन में गर्मी बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

रायपुर का आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज मौसम सुहाना बना रह सकता है।

  • आसमान आंशिक रूप से मेघमय रहने की संभावना
  • गरज-चमक के साथ एक-दो बार हल्की बारिश के आसार
  • अधिकतम तापमान: लगभग 35 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: लगभग 26 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें- Raipur 6 Days Working Rule: सरकारी कर्मचारियों को झटका, अब नहीं मिलेगी शनिवार की छुट्टी, हफ्ते में 6 दिन करना होगा काम

CG weather update imd alert बारिश की संभावना छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट मौसम विभाग अलर्ट Thunderstorm alert temperature rise Raipur Weather Today आज का मौसम रायपुर अंधड़ की चेतावनी तापमान में बढ़ोतरी rain forecast Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें