CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार की चर्चाएं अब अंतिम दौर में हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने साफ कर दिया है कि इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा। उन्होंने रायपुर (Raipur) में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा “इंतजार कीजिए, जल्द ही विस्तार होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार उनके विदेश दौरे से पहले भी हो भी सकता है”। कहा जा रहा है कि 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल विस्तार तय है, क्योंकि मुख्यमंत्री 22 अगस्त से विदेश दौरे (Foreign Tour) पर रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: CG में धान पर सियासी घमासान, ‘पोर्टल खुल नहीं रहा है….पंजीयन हो नहीं रहा’…. किसान परेशान – बैज
हाईकमान की मंजूरी और हरियाणा का फॉर्मूला
भाजपा (BJP) हाईकमान ने मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि तीन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस विस्तार में हरियाणा (Haryana) मॉडल को ध्यान में रखा गया है।
हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में भी 90 विधायक हैं और वहां मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री (Minister) हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक सिर्फ 13 मंत्री ही बनते आए हैं।
14 मंत्री बनाए जाने की संभावना
संविधान के नियमों के मुताबिक किसी भी राज्य में विधायकों की संख्या का 15 प्रतिशत ही मंत्री बनाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में 90 विधायक हैं, इसलिए यहां 13.5 मंत्री बन सकते हैं।
इसी आधार पर मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री बनाए जाने की संभावना है। इसका मतलब यह हुआ कि तीन नए नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है और उन्हें जल्द ही शपथ भी दिलाई जा सकती है।
दिल्ली दौरे के बाद बढ़ी हलचल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हाल ही में दिल्ली (Delhi) से लौटे हैं और तभी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उन्होंने राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए साफ कहा कि अब इंतजार खत्म होने वाला है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार अब औपचारिकता भर रह गया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
मंत्रिमंडल विस्तार की खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। संगठन के भीतर से कई नामों की चर्चा हो रही है, हालांकि अंतिम फैसला हाईकमान का ही होगा। माना जा रहा है कि सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरणों को देखते हुए नए चेहरों का चयन होगा।
छत्तीसगढ़ में अभी मंत्री और उनके विभाग
-
विष्णु देव साय – मुख्यमंत्री
विभाग: सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, अन्य आवंटित न किए गए विभाग -
अरूण साव – उप मुख्यमंत्री
विभाग: लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन -
विजय शर्मा – उप मुख्यमंत्री
विभाग: गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी -
राम विचार नेताम – मंत्री
विभाग: आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण -
दयाल दास बघेल – मंत्री
विभाग: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण -
केदार कश्यप – मंत्री
विभाग: संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता -
लखन लाल देवांगन – मंत्री
विभाग: वाणिज्य और उद्योग, श्रम -
श्याम बिहारी जायसवाल – मंत्री
विभाग: लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन -
ओ.पी. चौधरी – मंत्री
विभाग: वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी -
लक्ष्मी राजवाड़े – मंत्री
विभाग: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण -
टंकराम वर्मा – मंत्री
विभाग: खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन