Advertisment

Hezbollah Attack On Israel: हिजबुल्लाह ने बोला इजरायल पर हमला, बंकर में छिपे पीएम नेतन्याहू; देश में इमरजेंसी का ऐलान

Hezbollah Attack On Israel: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिजबुल्लाह ने इजरायल पर एक के बाद एक 320 रॉकेट से हमला किया है।

author-image
aman sharma
Hezbollah Attack On Israel

Hezbollah has attacked Israel। 320 rockets। 48 hour emergency declared in Israel। Hindi news

Hezbollah Attack On Israel: लेबनान स्थित हिजबुल्लाह ने इजरायल पर एक के बाद एक 320 मिसाइल (Hezbollah Attack Israel) से हमला बोल दिया है। एक मीडिया को इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हरापी ने कहा कि हिजबुल्लाह का यह उस समय हुआ है जब इजरायल ने अपने बचाव में लेबनान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल के महत्वपूर्ण मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक से लदे ड्रान को लॉन्च किया गया है।

Advertisment

वहीं, हिजबुल्लाह की ओर से यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने 320 से भी ज्यादा कत्यूषा रॉकेट को दागे हैं। इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने बड़े पैमाने पर मिलिट्रि ऑपरेशन की भी घोषणा कर दी है।

फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए किया हमला

लेबनान स्थित हिजबुल्लाह (Hezbollah Attack Israel) ने घोषणा की है कि उसने बेरूत में फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर यह हमला किया है। हिजबुल्लाह की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि हमले का पहला चरण पूरा हो चुका है। इस दौरान इजरायली बैरकों रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। ड्रोन्स अपने टारगेट पर ही जाकर काम कर रहे हैं।

दरअसल, फुआद शुक्र को इजरायल ने बीते महीने बेरूत के उपशहरीय इलाके में हमला किया था, जिसमें फुआद की मौत हो ग थी। फुआद शुक्र हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर था। हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायल ने हमारे 11 मिलिट्री के ठिकानों पर हमला किया था।

Advertisment
बंकर में छिपे पीएम नेतन्याहू

हिजबुल्लाह की बड़ी कार्रवाई के बाद इजरायल में दशहत (Hezbollah Attack Israel) का महौत है। पूरे देश में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। जबकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित अंडरग्राउंड बंकर में छिपा दिया गया है। वहीं, बेन गुरियल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऑपरेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है। पूरे देश में इजरायल हमले के बाद आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

हिजबुल्लाह के हमले के बाद पूरे इजरायल में अफरातफरी का माहौल है और हर तरफ एम्बुलेंस के गूंजते सायरन हिजबुल्लाह के हमले की गवाई दे रही है कि यह हमला हिजबुल्लाह की ओर से कितना खतरनाक था। हालांकि, हिजबुल्लाह (Hezbollah Attack Israel) के इस अटैक के बाद इजरायल चुप नहीं बैठने वाला है। अब देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस हमले का बदला हिजबुल्लाह से किस प्रकार से लेते हैं।

हमास के बाद इजरायल पर यह दूसरा बड़ा हमला

इससे पहले इजरायल की सेना ने लेबनान पर सुबह-सुबह एक के बाद एक हवाई हमले किए थे। इससे पूरे लेबनान में दहशत का माहौल फैल गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायली सेना की ओर से हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है। वहीं, शिया मिलिशिया हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार को तड़के लेबनान में इजरायल ने एक साथ कई हवाई हमले किए थे। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया गया था।

Advertisment

इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर यह बड़ी कार्रवाई की है। वहीं, माना जा रहा है कि हमास हमले के बाद इजरायल पर हिजबुल्लाह की ओर से यह दूसरा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इस हमले के बाद माना जा रहा है कि इजरायल को आशंका थी कि वह इसपर बदले की कार्रवाई जरूर करेगा। इजरायल ने अपने देश में हिजबुल्लाह के हमलों को लेकर अलर्ट भी जारी किया था।

ये भी पढ़ें- Israel vs Lebanon War: हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमले, PM नेतन्याहू ने बुलाई आपातकालीन बैठक

ये भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape Murder: कोलकाता में CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पहुंची पुलिस

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें