/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/242844039_391014509059021_1710946516453315619_n-3-1.jpg)
नई दिल्ली। जुलकीर सलमान, काजल अग्रवाल और अदिति राव हैदरी अभिनीत तमिल फिल्म ‘हे सिनामिका’ 25 फरवरी 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ ही निर्माण कम्पनी ‘जियो स्टूडियोज़’ तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही है। वहीं, क्रोरियोग्राफर वृंदा गोपाल की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। जुलकीर सलमान ने सोशल मीडिया फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी।
वहीं, ‘जियो स्टूडियोज़’ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ इंतजार खत्म...फिल्म ‘हे सिनामिका’ में जुलकीर सलमान, यज़हान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 25 फरवरी 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।’’ फिल्म का निर्माण ‘जियो स्टूडियोज़’, ‘ग्लोबल वन स्टूडिजोज़’ और ‘वायकॉम18 स्टूडियोज़’ के बैनर तले किया गया है।
[caption id="attachment_96279" align="aligncenter" width="311"]
Rana Daggubati[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें