/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/humjjjjjjjjjjjjjjjjjjj.jpg)
GT VS RR: आईपीएल 2023 में रविवार शाम के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। जिसमें हेटमायर की जबरदस्त पारी की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।
मिलर और गिल ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला राजस्थान रॉयल्स के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 177 रन बोर्ड पर टांगे। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 4 चौको और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
[caption id="attachment_209877" align="alignnone" width="1256"]
पारी के दौरान पंड्या और गिल[/caption]
आखिर में पंड्या का तूफान देखने को मिला। कप्तान पंड्या ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 गेंदों में 28 रन ठोक डाले। राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। जबकि बोल्ट, जम्पा और चहल को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
संजू ने फॉर्म में की वापसी
[caption id="attachment_209875" align="alignnone" width="1246"]
अर्धशतक बनाने के बाद संजू सैमसन[/caption]
178 रन की पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने फॉर्म में वापसी कर ली है। संजू ने गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 32 गेंदों में 60 रन ठोक डाले, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं जब टीम को आखिर में रनों की दरकार थी तब एक बार फिर शिमरोन हेटमायर का जादू चला।
[caption id="attachment_209874" align="alignnone" width="1240"]
पारी के दौरान शॉट खेलते शिमरोन हेटमायर[/caption]
हेटमायर ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 26 गेंदों में 56 रन बना राजस्थान को जीत दिला दी। इस दौरान हेटमायर के बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने अंक तालिका में टॉप स्थान को और मजबूत कर लिया है।
MI VS KKR: वेंकटेश की पारी गई बेकार, मुंबई की लगातार दूसरी जीत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें