Advertisment

GT VS RR: हेटमायर का चला जादू, राजस्थान ने गुजरात को दी मात

GT VS RR: हेटमायर का चला जादू, राजस्थान ने गुजरात को दी मात GT VS RR: Hetmyer's magic, Rajasthan beat Gujarat

author-image
Bansal News
GT VS RR: हेटमायर का चला जादू, राजस्थान ने गुजरात को दी मात

GT VS RR: आईपीएल 2023 में रविवार शाम के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। जिसमें हेटमायर की जबरदस्त पारी की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।

Advertisment

मिलर और गिल ने खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला राजस्थान रॉयल्स के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 177 रन बोर्ड पर टांगे। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 4 चौको और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

[caption id="attachment_209877" align="alignnone" width="1256"]pandya-gill पारी के दौरान पंड्या और गिल[/caption]

आखिर में पंड्या का तूफान देखने को मिला। कप्तान पंड्या ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 गेंदों में 28 रन ठोक डाले। राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। जबकि बोल्ट, जम्पा और चहल को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

Advertisment

संजू ने फॉर्म में की वापसी

[caption id="attachment_209875" align="alignnone" width="1246"]sanju_samson अर्धशतक बनाने के बाद संजू सैमसन[/caption]

178 रन की पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने फॉर्म में वापसी कर ली है। संजू ने गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 32 गेंदों में 60 रन ठोक डाले, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं जब टीम को आखिर में रनों की दरकार थी तब एक बार फिर शिमरोन हेटमायर का जादू चला।

[caption id="attachment_209874" align="alignnone" width="1240"]shimron hetmyer पारी के दौरान शॉट खेलते शिमरोन हेटमायर[/caption]

Advertisment

हेटमायर ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 26 गेंदों में 56 रन बना राजस्थान को जीत दिला दी। इस दौरान हेटमायर के बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने अंक तालिका में टॉप स्थान को और मजबूत कर लिया है।

MI VS KKR: वेंकटेश की पारी गई बेकार, मुंबई की लगातार दूसरी जीत

Rajasthan Royals IPL 2023 GT VS RR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें