नयी दिल्ली, पशु स्वास्थ्य सेवा कंपनी, हेस्टर बायोसाइंसेस (Hester Bio Sciences Q3 Net Profit) ने शनिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 7.7 प्रतिशत बढ़कर 12.86 करोड़ रुपये हो गया है।
हेस्टर बायोसाइंसेज ने बीएसई (BSE) को एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 11.94 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही (Quarter Under Review) में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 56.89 करोड़ रुपये की हुई जो साल भर पहले कह समान अवधि में 50.69 करोड़ रुपये की हुई थी।
कंपनी आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) के साथमिल कर मानव कोविड -19 (Covid 19) वैक्सीन पर काम कररही है।
सूचना में बताया गया है कि हेस्टर बायोसाइंसेस (Hester Biosciences) ने चालू तिमाही में हर्बल स्वास्थ्य उत्पादों (Herbal Health Products) की एक नई श्रृंखला शुरू करने की भी तैयारी की है।