नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने पिछले छह महीने में तस्करी कर लायी गयी 600 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की है । अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में दिसंबर 2020 से इस साल जून तक कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 14 मामले दर्ज किये गये हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में 18 विदेशी नागरिक हैं जबकि दो भारतीय हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में बरामद कुल हेरोइन का वजन करीब 86 किलो है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 600 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये विदेशी आरोपियों में छह अफगानिस्तान के हैं जबकि 12 लोग अफ्रीकी देशों के रहने वाले हैं जिनमें युगांडा, जाम्बिया, केन्या, तंजानिया, मलावी और दक्षिण अफ्रीका शामिल है ।
Champions Trophy 2025: अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी, टीम की बढ़ी चिंता, स्क्वाड में करना पड़ेगा बदलाव
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज इस महीने फरवरी में हीं 19 तारीख से होने जा रहा...