नई दिल्ली। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की कीमतों में बदलाब किया गया है। दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा कर बताया कि, भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने उत्पादों की कीमतों में बदलाव किया है।
जानकारी के मुताबिक, कीमत कंपनी ने स्प्लेंडर कम्यूटर सहित अपने पूरे पोर्टफोलियो को महंगा कर दिया है, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। खास बात यह है कि, कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।
यह है नई कीमत
नई कीमतें 20 सितंबर से पहले ही लागू हो चुकी हैं। वहीं, बढ़ी हुई कीमत के बाद स्प्लेंडर आईस्मार्ट ड्रम/अलॉय की कीमत 69,650, स्प्लेंडर आईस्मार्ट डिस्क/अलॉय की कीमत 72,350 रुपये, स्प्लेंडर प्लस किक/ड्रम/अलॉय की कीमत 64,850 रुपये निर्धारित की गई है।
इसके अलावा स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन वर्जन की कीमत 70,710 रुपये, स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट सेल्फ/ड्रम/अलॉय की कीमत 68,860 रुपये, सुपर स्प्लेंडर ड्रम/अलॉय की कीमत 73,900 रुपये और सुपर स्प्लेंडर डिस्क/अलॉय की कीमत 77,600 रुपये निर्धारित की गई है।