Advertisment

Hero MotoCorp: हीरो स्कूटी खरीदी पर एक्सचेंज व लॉयल्टी बोनस के साथ दे रहा छूट

Hero MotoCorp: हीरो स्कूटी खरीदी पर एक्सचेंज व लॉयल्टी बोनस के साथ दे रहा छूट hero-motocorp-discount-on-hero-scooty-purchase-with-exchange-and-loyalty-bonus

author-image
Abhishek Tripathi
Hero MotoCorp: हीरो स्कूटी खरीदी पर एक्सचेंज व लॉयल्टी बोनस के साथ दे रहा छूट

हीरो मोटोकॉर्प महिला दिवस पर कई ऑफर और छूट का एलान किया है। जिसमे वह गाड़ियों के खरीदी पर अलग-अलग तरह के ऑफर दे रहा है। इसी प्रकार वह गाड़ियो के खरीदी पर 6,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

Advertisment

जानिए क्या है ऑफर

हीरो मोटोकॉर्प ग्राहको के किसी भी मॉडल के स्कूटर खरीदी पर छूट दे रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपने डेस्टिनी 125 स्कूटर खरीदी पर 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज व लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। वही सभी प्रकार के गाड़ी खरीदी पर 6 हजार का डिस्काउंट दिया जाएगा।  इस ऑफर का फायदा महिलाएं 11 मार्च तक उठा सकती हैं। Hero MotoCorp का Pleasure बेस वैरिएंट 62,220 से शुरू होकर Maestro Edge 125 के टॉप मॉडल 82,320 रुपये तक जाती है।

पुलिस को दी 108 मोटर साइकिल

हीरो मोटोकॉर्प हिमाचल प्रदेश पुलिस को 108 मोटर साइकिल दिया है। महिलाओं की सुरक्षा अच्छे तरीके से हो सके इसके लिए यह मोटर साइकिल दी गई है। इन मोटर साइकिल का यूज स्टेशनों और चौकियों पर तैनाती के लिए किया जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें