नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी Hero Electric ने एक शानदार ऑफर अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। दरअसल, कंपनी इस दिवाली ग्राहकों को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने घर ले जाने का ऑफर दे रही है। ये एक लकी ड्रॉ ऑफर है।जिसे जीतकर ग्राहक हीरो इलेक्ट्रिक वाहन को मुफ्त में अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर को एक महीने तक चलाने का फैसला किया है।
30 स्कूटर फ्री में देगी कंपनी
ये ऑफर 7 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 7 नवंबर तक चलेगा। कंपनी के किसी भी मॉडल का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के साथ ही ग्राहकों को स्वत: इस ऑफर का लाभ मिल जाएगा। यानी इस ऑफर में कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाला हर ग्राहक शामिल होगा। इसके लिए महीने भर कंपनी हर रोज एक लकी ड्रॉ निकालेगी जिसमें किसी एक व्यक्ति का नाम होगा। कंपनी उस व्यक्ति को उसके स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस रिफंड कर देगी। यानी लकी ड्रॉ जीतने वाले को उसका खरीदा हुआ स्कूटर फ्री में मिलेगा। इस तरह कंपनी पूरे एक महीने के ऑफर में 30 स्कूटर फ्री में देगी।
कंपनी 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी देगी
कंपनी ने बताया कि हम अपने फेस्टिव ऑफर के तहत ना सिर्फ मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रहे हैं। बल्कि कंपनी के तरफ से सभी टू-व्हीलर मॉडल पर ग्राहकों को 5 साल की एक्सटेंडेट वारंटी भी दी जा रही है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक 700 से ज्यादा डीलरों के अलावा इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फ्री में स्कूटर की होम डिलीवरी दी जाएगी। बतादें कि Hero Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 46,000 रुपये से शुरू होती है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।