Advertisment

हीरो इलेक्ट्रिक ने पॉयनियर एशिया ग्रुप को 12 ई-बाइक की पहली खेप उपलब्ध करायी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, छह जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाली हीरो इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के शिवकाशी स्थित पॉयनियर एशिया ग्रुप को कर्मचारियों की आवाजाही के लिये सौदे के पहले चरण में 12 ई-बाइक की आपूर्ति की है। कंपनी अगले आर्डर के लिये समूह के साथ बातचीत कर रही है।

Advertisment

पॉयनियर एशिया ग्रुप देश में सबसे बड़ा माचिस का विनिर्माता है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 400 से अधिक है।

हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोहिन्दर गिल ने कहा, ‘‘हम पॉयनियर एशिया ग्रुप के कर्मचारियों को आवाजाही के लिये हरित वाहन उपलब्ध कराने को लेकर उनके साथ भागीदारी कर खुश हैं। इसके तहत कर्मचारियों के लिये हीरो इलेक्ट्रिक आप्टिमा-एचएक्स उपलब्ध करायी गयी है...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पहल के तहत अन्य कर्मचारियो के लिये और हीरो बाइक उपलब्ध कराने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

Advertisment

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें