Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अप्रैल महीने से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दोपहिया गाड़ियों की कीमत में लगभग 2 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही बताया गया कि कीमत में कितना इजाफा होगा यह अलग-अलग मॉडलों पर भी निर्भर करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ोतरी करेगी। हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के चलते वाहनों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से ओबीडी 2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) ट्रांजिशप के चलते लागत में वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन की आवश्यकता हुई है।
बता दें कि OBD-2 (ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक डिवाइस) को वाहन के उत्सर्जन स्तरों की लगातार जांच करने और स्वीकार्य सीमा से ऊपर या नीचे जाने पर मालिक को सूचित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
भारत सरकार के नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल, 2023 से भारत में बेचे जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों को OBD 2 सिस्टम से लैस होना चाहिए। यह वायु प्रदूषण को कम करने और देश की वायु गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार की पहल का एक हिस्सा है।