Advertisment

Nagar Vadhu Dance: यहां जलते हुए लाशों के सामने डांस करती है नगरवधुएं, जानिए अनोखी परंपरा के बारें में

Nagar Vadhu Dance: यहां जलते हुए लाशों के सामने डांस करती है नगरवधुएं, जानिए आनोखी परंपरा के बारें में Nagar Vadhu Dance: Here the city brides dance in front of the burning corpses, know about the unique tradition

author-image
Bansal News
Nagar Vadhu Dance: यहां जलते हुए लाशों के सामने डांस करती है नगरवधुएं, जानिए अनोखी परंपरा के बारें में

Nagar Vadhu Dance: भारत में कई परंपराएं देखने को मिलती है। देश में कई धर्म को मानने वाले लोग हैं और हरेक धर्म में अलग-अलग परंपराएं है। जिसे लोग सदियों से निभाते आ रहे है। एक ऐसी ही अजीब परंपरा धार्मिक शहर बनारस यानि काशी से जुड़ी हुई है। दूर-दूर से लोग यहां काशी विश्वनाथ मंदि दर्शन करने के साथ-साथ के बनारस के घाटों का दीदार करने आते है। वहीं घाटों में सबसे मशहूर घाट 'मणिकर्णिका घाट' के बारें शायद ही कोई नहीं जानता होगा।

Advertisment

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार यहां होता उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां जलती हुई चिताओं की आग कभी ठंडी नहीं होती हैं। ऐसे में एक अनोखी परंपरा यहां सालों से चली रही है जब साल में तीन बार इन्हीं जलती चिताओं के बीच नगरवधू का नृत्य होता है। आईए जानते है क्या है माजरा।

बता दें कि मणिकर्णिका घाट पर साल में तीन बार नगरवधू का नृत्य किया जाता है। पहला देव दीपावली, दूसरा चिता भस्‍म की होली और तीसरा नवरात्र की सप्‍तमी के दिन। इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन जलती चिताओं के बीच किया जाता है। इस दौरान पैरों में घुंघरू बांधे नगरवधू जलती लाशों के बीच नाचती हैं। आयोजन बेहद भव्य होता है जिसे बनारस की संस्कृति से भी जोड़कर देखा जाता है। नृत्यांजलि अर्पित करने के दौरान नगरवधू बाबा विश्वनाथ से यह प्रार्थना करती है उन्हें नगरवधू के जीवन से मुक्ति मिल जाए।

चूंकि राजा मानसिंह ने बनारस में भगवान शिव के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था तब वो एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते थे। लेकिन समस्या ये आ रही थी कि कोई भी कलाकार वहां आने को तैयार नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि यह शमशान घाट के लिए फेमस है। तब बनारस की नगरवधूओं ने मानसिंह को यह संदेशा भेजा कि वह इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहेंगी। उसके बाद से साल में तीन बार इसका आयोजन किया जाता है।

Advertisment
News state hindi news national news chaitra navratri Chaitra Navratri 2022 : uttar pradesh news मणिकर्णिका Varanasi News वाराणसी समाचार varanasi news in hindi varanasi news today Manikarnika Ghat Chaitra Navarratri Saptami chaitra navratri 2022 sapatmi chaitra navratri 2023 chaitra navratri saptami fair of Raga Virag manikarnika ghat varanasi nagar vadhu nagar vadhu dance nagar vadhu dance in varanasi nagar vadhu dance video nagar vadhu ka dance kyu hota hai nagar vadhu pratha Navratri at Manikarnika Ghat Sound of ghungroo काशी की नगरवधू काशी में नगरवधुओं का डांस गणिकाओं का डांस चैत नवरात्र की सप्‍तमी नगरवधुओं की रात नवरात्र की सप्‍तमी मणिकर्णिका घाट पर नगरवधू महाश्‍मशान मणिकर्णिका वाराणसी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें