रीवा। प्रदेश में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। यहां कानून व्यवस्था को अपराधी रोजाना धता बता रहे हैं। इतना ही नहीं अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम तो दूर की बात मंत्रियों के ठिकाने भी इनकी गिरफ्त से दूर नहीं हैं। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसा ही मामला प्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है। यहां मंगलवार को चोरों ने भाजपा विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेंद्र शुक्ला के वेयरहाउस पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पर स्थित बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेंद्र शुक्ला के वेयरहाउस मे ही चोरों ने सेंध लगा दी है। यहां से चोरों ने तकरीबन 147 बोरी गेहूं चोरी कर लिए हैं। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भोपाल में है विधायक शुक्ला
बता दें कि विधायक राजेंद्र शुक्ला बजट सत्र के चलते भोपाल में हैं। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पर स्थित विंध्या सीड्स नाम से संचालित वेयर हाउस से चोरों ने 147 बोरी गेंहू चुरा लिया है। मामले की शिकायत पुलिस में की जा चुकी है। इस खबर के बाद प्रशासन के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। बता दें कि राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक हैं। वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। अभी बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए शुक्ला भोपाल में बने हुए हैं।