Kerala Blast: केरल के एर्नाकुलम स्थित कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ है। अभी तक एक व्यक्ति की मौत और 30 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कलामासरी में ईसाई कन्वेंशन सेंटर में धमाका कैसे हुआ, यह साफ नहीं हो सका।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पिनाराई विजयन को फोन किया। नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम भी केरल रवाना कर दी गई है। केरल में धमाके से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।
केरल के कन्वेंशन सेंटर में धमाके में 36 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दस को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
अमित शाह ने सीएम को लगाया फोन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और एक कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया।
विजुअल्स में भयावह नजारे
टेलीविजन चैनल पर प्रसारित घटना के दृश्यों में बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों को घटनास्थल से लोगों को निकालते हुए देखा जा सकता है। सम्मेलन केंद्र के अंदर हुए धमाके के विचलित करने वाले दृश्यों में हॉल में कई जगहों पर आग लगी नजर आ रही है, जिससे डरे लोग चिल्लाते दिख रहे हैं। इन दृश्यों में धमाके के बाद सैकड़ों लोग केंद्र के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं।
कन्वेंशन सेंटर में थे दो हजार से ज्यादा लोग
सम्मेलन केंद्र में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि घटना के समय हॉल के भीतर 2,000 से अधिक लोग थे। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई।
धमाके की वजह साफ नहीं
कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ। राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस तथा अग्निशमन दल बचाव कार्य में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में से कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के मद्देनजर सरकारी पेशेवरों से ड्यूटी पर आने का आग्रह किया।
प्रार्थना सभा के दौरान हुआ धमाका
केरल के कलामासेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सम्मेलन केंद्र में मौजूद लोगों ने पत्रकारों को बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के दौरान हुआ। केंद्र के अंदर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने कहा, ‘इसके बाद, हमने दो और धमाकों की आवाज सुनी।’
#WATCH | Visuals from Ernakulam, Kerala where one person died, and several injured in an explosion at a Convention Centre in Kalamassery https://t.co/hir8k808v2 pic.twitter.com/305HuzA4gg
— ANI (@ANI) October 29, 2023
ये भी पढ़ेंं:
UP PET EXAM 2023: PET परीक्षा के दौरान STF की बड़ी कार्रवाई, 10 को दबोचा
Pedicure At Home: अब पेडीक्योर के लिए नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर ट्राई करें ये टिप्स
Haryana DA Increment: हरियाणा में सफाई कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, मासिक वेतन में कर दी बढ़ोतरी