Flight Community: क्या आपको प्लेन में सफर करना अच्छा लगता है या फिर कभी आपने प्लेन में सफर किया नहीं बस सपना देखा है तो यह खबर आपको दिलचस्प और अनोखी लगने वाली है । क्या आप जानते है दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां पर प्लेन से सफर करना यहां के लोगों के लिए साइकिल से सफर करने जैसा है। यहां पर प्लेन से ही लोग रोजाना के काम करते है कारों की जगह आपको प्लेन खड़े मिलेगे। यह गांव स्प्रूस क्रीक फ्लोरिडा के स्थित है।
प्लेन लाना कार लाने की तरह
यहां पर ऐसा है कि, यहां हर घर के बाहर प्लेन खड़े रहते हैं. यहां प्लेन लाना किसी कार लाने की तरह है. इसीलिए यहां बने घर भी इसी तरह से डिजाइन किए गए हैं कि उनमें प्लेन को आसानी से पार्क किया जा सके। जी हां घरों को इस तरीके से बनाया गया है कि, प्लेन को भी घर में ही पार्क किया जा सके। इस गांव को आवासीय एयरपार्क भी कहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां करीब 5,000 लोग रहते हैं और 1,300 घर हैं. इस गांव में करीब 700 घरों में हैंगर हैं. प्लेन के खड़े होने की जगह को हैंगर कहते हैं. यहां लोग अपने घरों में कार के लिए गैराज बनाने की बजाय हैंगर बनवाते हैं और वहां उनके प्लेन खड़े होते हैं। इसके अलावा गांव में कुछ दूरी पर रनवे भी बना हुआ है।
प्लेन रखने के शौकीन यहां के लोग
आपको बताते चलें कि, यहां इस गांव में गांव में रहवे वाले ज्यादातर लोग प्रोफेशनल पायलट हैं. इसलिए प्लेन रखना आम बात है. इसके अलावा गांव में डॉक्टर्स, वकील आदि भी हैं. ये लोग भी प्लेन रखने के शौकीन हैं. यहां के लोग प्लेन के इतने शौकीन हैं कि हर शनिवार सुबह रनवे पर इकठ्ठा होकर लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं और वहां जाकर नाश्ता करते हैं. इसे ये लोग Saturday Morning Gaggle कहते हैं। इस जगह के अलावा दुनिया में कुछ जगह और है जिसमें अमेरिका के एरिज़ोना, कोलोराडो, फ्लोरिडा, टेक्सास, वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में प्लेन रखने के शौकीन है। यहां करीब 600 से ज्यादा फ्लाई-इन कम्यूनिटीज हैं, इनमें स्प्रूस क्रीक सबसे बड़ी फ्लाई-इन कम्युनिटी है।