/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SFuFqqII-Copy-of-bps-12.webp)
Durg Hemchand University
हाइलाइट्स
हेमचंद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने वीसी चैंबर का किया घेराव
बीएससी फस्ट और सेकंड सेम के अधिकांश छात्र फेल
इसे लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन
Durg Hemchand University: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के बीएससी फस्ट और सेकंड सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार, 22 सितंबर को कुलपति दफ्तर का घेराव कर दिया। छात्रों का आरोप है कि हाल ही में घोषित रिजल्ट में उनके साथ अन्याय किया गया है। कई छात्रों को 0, 1 और 4 जैसे बेहद कम अंक दिए गए हैं, जबकि यही छात्र पहले सेमेस्टर में टॉपर रहे थे।
नाराज छात्रों ने की वीसी के खिलाफ नारेबाजी
नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रिजल्ट में सुधार की मांग की। पांच दिन पहले जारी हुए रिजल्ट ने छात्रों को सकते में डाल दिया है। क्लास के करीब 50% स्टूडेंट्स को फेल या एटीकेटी दे दी गई
छात्रों का कहना है कि, उन्होंने पेपर में सही उत्तर लिखे थे, लेकिन जांच के दौरान बिना वजह नंबर काटे गए। एक छात्रा ने बताया कि, मेरे आंसर बिल्कुल सही थे। दोबारा जांच करवाने के बाद भी सब कुछ सही निकला, लेकिन मुझे नंबर नहीं दिया गया। उल्टा हमें ही गलत ठहराया जा रहा है।
[caption id="attachment_900258" align="alignnone" width="911"]
विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते हुए।[/caption]
जांच पर सवाल
छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई प्रश्नों में रिलेटिव आंसर लिखे थे, जिन्हें भी गलत बताकर शून्य अंक दे दिए गए। दूसरी ओर, प्रोफेसरों का कहना है कि छात्रों के उत्तर गलत थे। इसलिए उन्हें कम अंक दिए गए हैं। इसी बात को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक्सपर्ट से कॉपियों के दोबारा जांच की बात कही है।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलाई
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव और अन्य कॉलेजों के छात्र सुबह 11 बजे से ही यूनिवर्सिटी कैंपस में आ गए थे, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुन रहा था। धीरे-धीरे छात्रों का सब्र टूटता गया और उन्होंने कुलपति चैंबर के बाहर धरना शुरू कर दिया।
छात्रों की भीड़ और हंगामा देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने छात्रों को नियंत्रित किया। इस दौरान कुलपति चैंबर के बाहर, गेट पर दो पुलिस के जवान तैनात किए गए। छात्रों ने कुलपति चैंबर के बाहर बैठकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
[caption id="attachment_900259" align="alignnone" width="921"]
रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप से चर्चा करते छात्र प्रतिनिधि।[/caption]
रजिस्ट्रार बोले- छात्रों के साथ नहीं होगा अन्याय
इस मामले में कुलपति डॉ. संजय तिवारी ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने कहा कि हमें छात्रों की शिकायत मिली है। हमने उनकी समस्याओं को सुना है। जल्द ही इस मामले का हल निकाला लिया जाएगा। किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा।
नाराज छात्रों ने कहा कि यदि उनकी कॉपियों की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
26 सितंबर को रिजल्ट दोबारा जारी होगा !
कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि, उन्होंने पूरे साल मेहनत की, लेकिन रिजल्ट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रिजल्ट के नाम पर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। हम पढ़ाई में अच्छे हैं, पहले सेमेस्टर में अच्छे अंक लाए थे। लेकिन इस बार हमें 0 और 1 नंबर देना समझ से परे है।
ये भी पढ़ें: CG Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अब EOW कर रही गिरफ्तारी की तैयारी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया आश्वासन
इधर, नाराज छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि कॉपियों की जांच सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट से करवाई जाएगी। इसके बाद 26 सितंबर को रिजल्ट को दोबारा घोषित किया जाएगा।
CG School-College Holidays: दशहरा- दिवाली पर 16 दिन स्कूलों की छुट्टी, छत्तीसगढ़ में 64 दिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान
CG School-College Holidays: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 2025-26 में कुल 64 दिन की छुट्टियां रहेंगी। दशहरा और दिवाली पर 8-8 दिन, शीतकालीन अवकाश 8 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-School-College-Holidays.webp)
चैनल से जुड़ें