Advertisment

Help line : शादी करवा दो, हेल्प लाइन पर सवाल! कोरोना के लिए शुरू की गई हेल्प लाइन बनी मजाक।

help line  शादी करवा दो, हेल्प लाइन पर सवाल! कोरोना के लिए शुरू की गई हेल्प लाइन बनी मजाक।

author-image
Preeti Dwivedi
Help line : शादी करवा दो,  हेल्प लाइन पर सवाल! कोरोना के लिए शुरू की गई हेल्प लाइन बनी मजाक।

नई दिल्ली। मेरी शादी करवा दो, रीचार्ज का Help line प्लान क्या है। जैसी बेतुकी बातें हेल्प लाइन पर करना आज कल लोगों ने मनोरंजन का विषय बना लिया है। जी हां ये हम नहीं बल्कि जेडएचएल से मिले आंकड़े बता रहे हैं। कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा पर कुछ इसी तरह के सवाल लोगों ने किए हैं। वो भी एक दो नहीं पूरी 13 हजार। सरकार द्वारा बनाई गई हेल्प लाइन 104 पर लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी सवालों से ज्यादा इस तरह के बेतुकी सवाल पूछे।

Advertisment

रोजाना 13 हजार से 14 हजार सवाल ऐसे ही होते थे।
प्रदेश में दूसरी लहर के समय अस्पतालों में बेड की समस्या थी। दवाएं कौन सी लेनी है लोगों को नहीं पता था। आक्सीजन नहीं मिल रही थी। हालत बेकाबू थे। जेडएचएल से मिले आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 से जुलाई 2021 के दौरान लोग कोरोना से ज्यादा डर रहे थे। ऐसे समय में भी कुछ लोगों के लिए हेल्प लाइन मजाक करना नहीं छोड़ा था। कोई मोबाइल पर रिचार्ज करने की बात करता तो कोई अपनी शादी करवाने की। हेल्पलाइन पर रोजाना 13 हजार से 14 हजार कॉल कैसे ऐसे ही आए हैं। जिनका बीमारी से कोई लेना—देना ही था। चिकित्सा हेल्थ केयर की 104 और 108 हेल्पलाइन लोगों की समस्या दूर करने के लिए शुरू की गई थी। जिसमें लोग कोरोना के लक्षण, दवाई, आयुष्मान योजना से संबंधित जानकारी ले सके। जेडएचएल से मिले आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 से जुलाई 2021 के दौरान लोग कोरोना से ज्यादा डर रहे थे।

resorts etc. operating in Dhamtari district Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today adhya Help line
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें