Advertisment

Chhattisgarh BJP Help Center: बीजेपी कार्यालय में फिर शुरू होगा सहायता केंद्र, कल हेल्‍थ मिनिस्‍टर सुनेंगे समस्‍याएं

Chhattisgarh BJP Help Center: बीजेपी कार्यालय में फिर शुरू होगा सहायता केंद्र, कल हेल्‍थ मिनिस्‍टर सुनेंगे समस्‍याएं

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh BJP Help Center: बीजेपी कार्यालय में फिर शुरू होगा सहायता केंद्र, कल हेल्‍थ मिनिस्‍टर सुनेंगे समस्‍याएं

   हाइलाइट्स

  • बीजेपी ऑफिस में फिर शुरू होगा हेल्‍प सेंटर
  • विधानसभा के चलते सहायता केंद्र था बंद
  • मंत्री सुनेंगे आम जनता की समस्याएं
Advertisment

Chhattisgarh BJP Help Center: छत्‍तीसगढ़ में जनता की समस्‍याओं को सुनने के लिए बीजेपी ने सहायता केंद्र की शुरुआत की है। यह सहायता केंद्र बीजेपी ऑफिस रायपुर में खोला गया है। जहां हर विभाग के मंत्री अलग-अलग दिनों में बैठेंगे और लोगों की समस्‍याओं को सुनेंगे।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में फिर से सहायता केंद्र (Chhattisgarh BJP Help Center) शुरू होगा। यह केंद्र कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरु किया गया है। जहां 2 अगस्‍त को जनता का दरबार लगाया जाएगा। जहां स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल लोगों की समस्‍याओं को सुनेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Monsoon Deadly Rain 2024: दिल्ली से केरल तक जानलेवा मानसून का कहर जारी, हिमाचल में फटा बादल; देशभर में ऐसे हैं हालात

Advertisment

   विधानसभा के चलते बंद था केंद्र

बता दें कि विधानसभा (Chhattisgarh BJP Help Center) के मानसून सत्र की व्यस्तता के कारण कुछ दिनों के लिए सहायता केंद्र स्थगित कर दिया गया था। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी ने सहायता केंद्र की शुरुआत की गई है।

इस सहायता केंद्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि मानसून सत्र के चलते कुछ दिन सहायता केंद्र संचालित नहीं हो सका था, लेकिन अब यह अपने तय समय में सप्‍ताह में एक बार संचालित होगा।

   कार्यकर्ता भी सुना सकेंगे समस्‍याएं

बीजेपी ऑफिस में आयोजित सहायता केंद्र (Chhattisgarh BJP Help Center) में मंत्रियों को बीजेपी कार्यकर्ता भी अपनी समस्‍याएं बता सकेंगे। इसको लेकर संगठन के पदाधिकारी भी मंत्री के साथ इस केंद्र पर मौजूद रहेंगे। वहीं मंत्री को कार्यकर्ता जो भी समस्‍याएं बताएंगे, उन समस्‍याओं का समाधान संगठन स्‍तर पर किया जाएगा। इसके अलावा जो भी सुझाव आएंगे, यदि वे इंप्‍लीमेंट किया जा सकता है तो उस पर भी विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें