Advertisment

Helmet Petrol Rule: 'बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं' आदेश का आखिरी दिन, भोपाल में 2 महीने के लिए हुआ था जारी, अब आगे क्या ?

Madhya Pradesh (MP) Bhopal Collector Kaushlendra Vikram Singh Petrol Without Helmet Rule Update: भोपाल में 'बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं' आदेश का 29 सितंबर को आखिरी दिन है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 30 जुलाई को आदेश जारी किए थे। जिसकी समय सीमा सोमवार को खत्म हो रही है।

author-image
BP Shrivastava
Helmet Petrol Rule

Helmet Petrol Rule

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 'बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं' आदेश का आखिरी दिन
  • कलेक्टर ने 27 जुलाई को 2 महीने के लिए जारी किया था आदेश
  •  29 सितंबर को आगे के लिए आदेश होने की संभावना
Advertisment

MP Helmet Petrol Rule Bhopal Collector Kaushlendra Vikram Singh: भोपाल में 'बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं' आदेश का 29 सितंबर को आखिरी दिन है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 30 जुलाई को आदेश जारी किए थे। जिसकी समय सीमा सोमवार को खत्म हो रही है। संभावना है आदेश आगे बढ़ाया जा सकता है।

यहां बता दें, आदेश 29 सितंबर तक की अवधि के लिए था। इसका उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अंतर्गत कार्रवाई का प्रावधान भी रहा। पुलिस ने भी काफी सख्ती दिखाई।

आदेश के बाद प्रशासन ने बैरसिया, होशंगाबाद रोड सहित कई पेट्रोल पंपों की जांच की, जिसमें आधा दर्जन से अधिक पंपों को सील कर दिया गया। वहीं, पेट्रोल पंप के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने के कारण संबंधितों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे।

Advertisment

[caption id="attachment_904866" align="alignnone" width="924"]publive-image भाेपाल में बिना हेलमेट, पेट्रोल नहीं, आदेश के बावजूद पंप संचालकों ने इस आदेश पूरी तरह से पालन नहीं किया।[/caption]

सरकार के आदेश के बाद लिया गया निर्णय

30 जुलाई को कलेक्टर सिंह के आदेश में बताया गया था कि इस मामले में समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा, मप्र मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा-129 में यह स्पष्ट किया गया है कि हर दो पहिया वाहन सवारी और चालक को अनिवार्य रूप से आईएसआई मार्क हेलमेट (सुरक्षात्मक टोप) पहनना होगा।

बिना हेलमेट पहने टू-व्हीलर्स चलाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। हेलमेट से जान को काफी हद तक बचाया जा सकता है। कलेक्टर ने एकपक्षीय आदेश जारी किया था।

Advertisment

publive-image

इन्हें मिली थी छूट

मेडिकल मामलों और आकस्मिक स्थितियों में यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। यह प्रतिबंध किसी अन्य नियम या आदेश के अतिरिक्त होंगे। अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर को अधिकतम दो महीने तक आदेश देने का अधिकार है। इसके चलते अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के संबंध में फिर से आदेश जारी करने होंगे। संभवतः आज ही आदेश जारी किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MP Ratlam Satrunda Mata Mandir: भीम की डेढ़ ​मुट्ठी मिट्टी से बना है ये मंदिर, मां कंवलका देती हैं तीन रूपों में दर्शन

Garba Dance Death Video: खरगोन में पति संग गरबा डांस कर रही महिला को आया हार्टअटैक, मौके पर मौत, वीडियो

Advertisment

Garba Dance Death Video

Garba Dance Death Video: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां दुर्गा पंडाल में प्रतिमा के सामने गरबा कर रही एक नव विवाहिता अचानक गिर पड़ी, और वहीं हार्ट अटैक उसकी मौत हो गई। हादसे के दौरान महिला अपने के साथ घूंघट डालकर डांस कर रही थी। हादसा जिले के भीकनगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पलासी का बताया जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news bhopal traffic rules Bhopal Collector Kaushlendra Vikram Singh No Petrol Without Helmet Helmet Petrol Rule Helmet Rule Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें