/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kedarnath-helicopter-crash.webp)
Helicopter service Kedarnath Dham: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पूरा देश सदमे में है। इसी बीच उत्तराखंड में आज (15 जून) सुबह-सुबह भयानक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter service Kedarnath Dham) हो गया। यह हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था और गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच जंगल में क्रैश हो गया। हादसे में 6 तीर्थयात्रियों और पायलट सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे के बाद चार धाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा (Helicopter service Kedarnath Dham) पर तत्काल रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने यह फैसला लिया है। सीएम धामी ने हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों को गंभीरता से लेते हुए राज्य में हेलीकॉप्टर संचालन के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
इस वजह से हुआ हादसा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kedarnath-helicopter-crash-2.webp)
हेलीकॉप्टर ने सुबह लगभग 5:30 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर में उसका संपर्क टूट गया। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर (Helicopter service Kedarnath Dham) घने जंगलों में क्रैश हो गया और उसमें आग भी लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर भेजे गए। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि उस समय मौसम काफी खराब था और विजिबिलिटी बहुत कम थी। यही दुर्घटना (Helicopter service Kedarnath Dham) का मुख्य कारण माना जा रहा है। गढ़वाल रेंज के महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह इलाका बहुत दूरस्थ है और वहां पहुंचना भी कठिन है।
सीएम ने दिए कड़े निर्देश
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter service Kedarnath Dham) की दुखद खबर मिली है। प्रशासन और राहत टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी हैं। उन्होंने बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी की। इस हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
https://twitter.com/pushkardhami/status/1934078259547001108
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सख्त नियम (Helicopter service Kedarnath Dham) बनाए जाएंगे। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि एक तकनीकी समिति का गठन किया जाए, जो हेलीकॉप्टर सेवाओं की सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा कर नई एसओपी (Standard Operating Procedure) तैयार करे। इसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी जांच और उड़ान से पहले मौसम की पूरी जानकारी लेना अनिवार्य किया जाएगा।
https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1934115187071819842
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में पूर्व में हुई सभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं (Helicopter service Kedarnath Dham) की गहन जांच की जाएगी। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति को जिम्मेदारी दी गई है जो हर हादसे के कारणों की गहराई से जांच करेगी और जो संस्थाएं या व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यह कोई पहला हादसा (Helicopter service Kedarnath Dham) नहीं है। इससे पहले 8 मई को गंगोत्री धाम जाते समय उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 7 जून को एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिसमें पायलट घायल हुआ था लेकिन यात्री सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें...Kedarnath Helicopter Crash: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत, रेस्क्यू जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें