Indore to Ujjain and Omkareshwar Flight: मध्यप्रदेश में 16 जून से यानि की आज से उज्जैन के महाकाल मंदिर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है।
इंदौर से ओंकारेश्वर किराया 5200 रुपए हैं और ओंकारेश्वर से उज्जैन का 6500 रुपए होगा। यानी 11,700 रुपए खर्च कर दोनों जगह हेलिकॉप्टर से पहुंचा जा सकेगा। इंदौर से सीधे उज्जैन भी जा सकते हैं। इसके लिए 4500 रुपए किराया तय किया गया है।
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा (PM Shri Religious Tourism Heli Service) के तहत 16 जून को यानि की आज से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister of Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav) उज्जैन में इस उड़ान का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि 2 हेलिकॉप्टर फेरे लगाएंगे।
यहां से कर सकेंगे बुकिंग
बुकिंग MP पर्यटन निगम, सर्व एविएशन और IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) से हो सकेगी। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि दोनों हेलिकॉप्टर की उड़ानों का शेड्यूल क्या रहेगा। आपको बता दें कि उड़ानों का शेड्यूल आज जारी होने वाला है।
कॉलेजों में भी शुरू करेंगे पायलट ट्रेनिंग सेंटर के कोर्स
मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा में बताया कि तीर्थयात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की है। अभी यह सेवा दो ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में शुरू हुई है। भविष्य में छिंदवाड़ा स्थित जाम सांवली हनुमान मंदिर में भी यह सेवा शुरू करेंगे।
प्रदेश के युवाओं को हेलिकॉप्टर और विमान चलाना भी सिखाएंगे। इसके लिए हवाई पट्टियों को पायलट ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित करेंगे। कॉलेजों को भी इसके लिए कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजधानी से भी शुरू होंगी उड़ान
विमानन आयुक्त शुक्ला (Aviation Commissioner Shukla) ने बताया कि अभी शुरुआत में इंदौर से इस सेवा की शुरुआत की जा रही है और आने वाले दिनों में मिलने वाले रिस्पॉन्स के आधार पर 8 जुलाई से इस सेवा को भोपाल से भी शुरू किया जा सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश पर इसके बाद प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों को भी धीरे-धीरे इस सेवा से जोड़ दिया जाएगा।