Advertisment

helicopter in maihar shadi: हेलिकॉप्टर में बेटी की विदाई, किसान पिता का सपना हुआ पूरा

यादगार बने जिसके लिए किसान पिता अपनी लाडली बिटिया की विदाई के लिए चॉपर हेलीकॉप्टर बुक करवाया और अब वो क्षण आने वाला है जब सुबह ये यादगार पल होगा जब किसान की बिटिया हेलीकॉप्टर

author-image
Gourav Sharma
helicopter in maihar shadi: हेलिकॉप्टर में बेटी की विदाई, किसान पिता का सपना हुआ पूरा

maihar: अजय सिंह व संध्या सिंह की लाडली बेटी आयुषी सिंह नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर के साथ विवाह बंधन में बंध गई किसान पिता का सपना था की उनकी इंजीनियर बेटी की शादी,बेटी की विदाई मैहर के के लिए यादगार बने जिसके लिए किसान पिता अपनी लाडली बिटिया की विदाई के लिए चॉपर हेलीकॉप्टर बुक करवाया और अब वो क्षण आने वाला है जब सुबह ये यादगार पल होगा जब किसान की बिटिया हेलीकॉप्टर से उड़कर अपने पिया घर रीवा जायेगी,जिसके लिए विवाह स्थल संतथाम स्कूल के पास ही हेलीपैड बनाया गया जहा सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर आयेगा और दुल्हा दुल्हन को लेकर रीवा लेकर जायेगा।helicopter in maihar shadi

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें