Weather Update Today: दिल्ली में यमुना में आई बाढ़ के बाद अब दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास 16 से 19 जुलाई तक मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। इन चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रह सकता है। वहीं 20 जुलाई से बारिश हल्की पड़ जाएगी। यमुना की बाढ़ से प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली में 15 जुलाई तक 308 एमएम बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से करीब 105 एमएम अधिक है। ऐसे में बारिश के इस अलर्ट ने दिल्ली वालों की चिंता बढ़ा दी है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं इसके साथ ही अगले 3 दिन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
IMD ने किया अलर्ट
वहीं मध्य प्रदेश और ओडिशा में आज रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसको देखते हुए आईएमडी ने लोगों से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने को कहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों के लिये जारी ‘जिला पूर्वानुमान और चेतावनी’ में मुंबई के लिए पूर्वानुमानित ‘ग्रीन’ अलर्ट को बदलकर ‘येलो’ अलर्ट कर दिया है।
देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालातों के बावजूद देश के लगभग 38 फीसदी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के ताजा आकंड़ों के मुताबिक कई जिलों में सूखे जैसे हालात हैं तो कुछ जगह बुआई नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें :
Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल
चाय सुट्टा बार की दिलचस्प कहानी, उधार की चाय पत्ती से शुरू किया सफ़र, आज 300 करोड़ का टर्नओवर
First Indian Colour Movie: भारत में बनी पहली कलर फिल्म कौन सी थी? आइए जानते हैं इसकी कहानी