इंदौर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं इंदौर में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के बाद पूरा शहर पानी से लबालब भर चुका है। बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने क्षेत्र का दौरा किया. इसी के साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
लोगों का जीवन अस्त व्यस्त
शुक्रवार सुबह से हल्की बारिश शुरू हुई थी जो शाम तक मूशलाधार बारिश में तब्दील हो गई। जिसके कारण पूरा शहर जल मग्न हो गया। बारिश से सड़कें भी लबालब हो गई। घरों से सड़कों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। भारी बारिश के चलते लोगों का जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।
24 घंटे में 10 इंच दर्ज बारिश दर्ज हुई
शुक्रवार से शुरू हुई आफत की बारिश को देखते हुए मालवा के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटें में शहर में करीब 10 इंच बारिश हुई।