Heavy Rain In Kerala: तिरुवनंतपुरम केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश से तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया।
यलो अलर्ट जारी
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने राज्य के 14 में से नौ जिलों में पूरे दिन के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।
‘यलो अलर्ट’ के तहत छह से 11 सेंटीमीटर के बीच बारिश होने की आशंका रहती है। विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
कई घरों में भी घुसा पानी
टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में तिरुवनंतपुरम जिले की कई सड़कें शनिवार से हो रही भारी बारिश की वजह से जलमग्न नजर आ रही हैं, जबकि कई घरों में भी पानी घुस गया है।
शनिवार को एर्नाकुलम जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर पानी भरने और घरों में पानी घुसने की खबरें आई थीं।
ये भी पढ़ें:
UPSC Jobs 2023: संघ लोक सेवा आयोग निकाली भर्ती, इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन