Advertisment

Weather Update: प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बाढ़ की संभावना

Weather Update: प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बाढ़ की संभावना, heavy rain warning in the state there is a possibility of floods with thunder and lightning

author-image
Shreya Bhatia
Weather Update: प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बाढ़ की संभावना

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 18 और 19 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 से 17 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

कुल्लू में भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़
उधर, कुल्लू जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। सैंज में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई। नदी और नाले उफान पर हैं। एक गांव में घरों में मलबा घुस गया। कुल्लू जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।वहीं, कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। फिलहाल सड़कें खोलने का काम शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार  कुल्लू जिला की सैंज में भारी बारिश से ग्राम पंचायत भलाण-2 के जौली नाले में बाढ़ आ गई। बताया जा रहा कि गांव बाल-बाल बच गया है।

केलांग में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 22.2, भुंतर 19.4, कल्पा 13.0, धर्मशाला 19.8, ऊना 25.8, नाहन 23.3 , केलांग 12.2, पालमपुर 19.5, सोलन 19.8, मनाली 16.6, कांगड़ा 23.2, मंडी 22.0, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 24.4, चंबा 21.4, डलहौजी 16.3 और कुफरी में 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.0, कांगड़ा  33.1, बिलासपुर  33.0, हमीरपुर  32.2, चंबा  31.7, सोलन में 29.0, नाहन में 26.2, कल्पा में 24.4, शिमला में 23.0, डलहौजी में 20.1 और केलांग में 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Himachal Pradesh Hindi Samachar Himachal Pradesh News in Hindi Latest Himachal Pradesh News in Hindi weather forecast himachal weather in shimla heavy rainfall alert himachal weather report "Himachal weather today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें