भोपाल: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। इस बदलाव के दौरान गुरूवार को कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश (rainfall) फिर से दस्तक दे सकती है। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच वातावरण सुहाना बना हुआ है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
भोपाल (bhopal) में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कहीं धूप तो कहीं बादल छाए रहेंगे। इसके बाद देर शाम और रात के समय हल्की बारिश भी हो सकती है। अगले 24 घंटे में रीवा (Rewa), सतना (Satna), सीधी, शहडोल (Shahdol), उमरिया (Umaria) और पन्ना (Panna) जिले में भारी बारिश हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- हनीट्रैप मामला : क्राइम ब्रांच ने मीडिया चैनल के दफ्तर में मारा छापा, कम्प्यूटर्स को कब्जे में लिया
मौसम वैज्ञानिका का कहना है कि एक बार फिर झमाझम बारिश (heavy rainfall) का दौर शुरू हो सकता है। इससे पहले मंगलवार को पूरे दिन धूप और छांव का दौर चलता रहेगा।