मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

भोपाल: प्रदेश में सुहब मौसम (weather news) का मिजाज बदला नजर आया। पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल, सागर, उज्जैन (ujjain), ग्वालियर और चंबल संभाग में कई स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच वातावरण पूरे दिन सुहाना बना रहा।
वहीं मौसम विभाग ने अनुसार अलगे 24 घंटों में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, चंबल ग्वालियर और जबलपुर संभागों के जिलों में बौछारों के साथ बारिश भी हो सकती है।
भारी वर्षा की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों ने राजगढ़, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर, श्योपुर, मंदसौर, नीमच और गुना जिलो में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।
भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना
इसी के साथ भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर संभागों के जिलों में और धार, रतलाम, शाजापुर,आगर, मंदसौर में गरज चमक और बारिश के साथ ही बिजली चमकले और गिरने की भी चेतावनी दी है।