हाइलाइट्स
-
दस जिलों में 24 घंटे का यलो अलर्ट
-
सात जिलों में 48 घंटे में भारी बारिश
-
जुलाई में अच्छी बारिश की होगी
CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अगले 38 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन संभाग के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मंगलवार को भी शाम और रात के समय में बारिश (CG Weather Update 2024) की संभावना जताई है।
सरगुजा संभाग के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ समेत कोरबा जिले में भारी बारिश का अलर्ट है।
24 घंटे में यहां भारी बारिश
मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ (CG Weather Update 2024) के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेलापेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
48 घंटों में यहां जमकर वर्षा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी के अनुसार छत्तीसगढ़ (CG Weather Update 2024) के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इसके अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
दुर्ग में रुक-रुक कर हो रही बारिश
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update 2024) के दुर्ग जिले में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आज शाम को भी हल्की बारिश के आसार हैं।
दुर्ग में सोमवार शाम करीब आधा घंटा जमकर बारिश हुई। साथ ही रिमझिम बारिश रातभर होती रही। इस बारिश ने मौसम को बदल दिया।
वहीं जोरदार बारिश से नाली-नालों के साथ ही अंडर ब्रिज में भी पानी भर गया था।
ये खबर भी पढ़ें: CG Politics: Congress के लेटर बम पर सियासत, डिप्टी CM Arun Sao का तंज कहा बली का बकरा कौन, आगे तय होगा
इसलिए हो रही झमाझम बारिश
IMD ने अगले 48 घंटे का बुलेटिन जारी किया है। इसमें अगले तीन से चार दिनों तक झमाझम बारिश (CG Weather Update 2024) की संभावना है।
जुलाई की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की गतिविधियां तय करती है। जुलाई में अच्छी बारिश की संभावना है।